ट्रेनों की छत से टपक रहा है बारिश का पानी,यात्री कर रहें है ट्वीट….

ट्रेनों की छत से टपक रहा है बारिश का पानी,यात्री कर रहें है ट्वीट....

रांची: धनबाद-एलेप्पी ट्रेन के सेकेंड एसी कोच की छत से बारिश का पानी टपकने लगा। कई यात्रियों ने ट्वीट कर रेल मंत्रालय से शिकायत की कि ए-1 कोच में बारिश का पानी सीलिंग से अंदर कोच में घुस रहा है।

बाथरूम में भी तेजी से पानी टपक रहा है। यात्रियों ने कहा कि रेलवे महंगे टिकट लेने पर सुविधाएं देने का दावा करती हैं, लेकिन ट्रेन की स्थिति ऐसी है कि बदतर सुविधा का अहसास कराती है। वहीं, रांची से दोपहर 2:25 बजे खुलने वाली रांची-पटना जनशताब्दी (ट्रेन संख्या 12366) का भी बारिश में बुरा हाल है।

यात्री राज मिथिलेश ने रेल मंत्रालय और आईआरसीटीसी को टैग करते हुए ट्रेन के अंदर का वीडियो शेयर किया। यात्री ने ट्वीट में लिखा- ये वीडियो है पटना-रांची जनशताब्दी का। हाल देखिए छत से पानी चू रहा है और सिर्फ दिखावे के लिए वंदे भारत रखा हुआ है। रोज ट्रेन एक्सीडेंट और रेल मंत्री चुपचाप। यह भारतीय रेलवे के बेहतर मेंटनेंस का उदाहरण है।

Share with family and friends: