हाजीपुर : बिहार के राजनीतिक में जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार आने कि चर्चा हो रही है। वहीं एनडीए में शामिल बीजेपी के द्वारा निशांत कुमार के राजनीति में आने पर स्वागत करने की बात कही गई है। हाजीपुर में पहुंचे केंद्र राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा है। कहीं भी किसी को भी राजनीति में आने की अधिकार है। इसलिए नहीं की वह नीतीश कुमार के पुत्र हैं क्योंकि वह नीतीश कुमार के पुत्र हैं इसलिए उन्हें राजनीति से वंचित नहीं कर सकते हैं।
Highlights
हर आदमी राजनीति में आने की अधिकार है – राजभूषण चौधरी निषाद
आपको बता दें कि अच्छी बात है वह बिहार में विकास पुरुष नीतीश कुमार के बेटे हैं। हर आदमी राजनीति में आने की अधिकार है। वहीं राजद के द्वारा नीतीश कुमार के राजद में आने कि बात कहने पर सवाल पर मंत्री ने कहा है कि किसी के बीच कोई खिचड़ी नहीं पक रही है। राजद हसीन सपने देख रही है। वहीं अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो बीजेपी उनका स्वागत करेगी नीतीश कुमार को पता है कि जब तक एनडीए एक साथ रहा है। तबतक बिहार में विकास हुआ है बिहार में विकास के लिए एनडीए को साथ रहने की जरूरत है। बता दें कि निशांत की राजनीति में आने को लेकर पटना में स्वागत करने के लिए पोस्टर भी लगाए गए हैं।
यह भी देखें :
केंद्रीय मंत्री बजट में किए गए घोषणा को लेकर उपलब्धि बताने पहुंचे थे हाजीपुर
आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद हाजीपुर बिहार में केंद्र सरकार के द्वारा बजट में किए गए घोषणा को लेकर उपलब्धि बताने पहुंचे थे। हाजीपुर के पासवान चौक स्थित एक निजी होटल में पूरा कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इस मौके पर वैशाली जिले के तमाम भाजपा के विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी आयोजन किया गया है। इस बैठक में चुनाव जीतने के मंत्र पर चर्चा किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ जीत का मंत्र साझा भी करेंगे।
यह भी पढ़े : दिल्ली से पटना पहुंचे नीतीश के पुत्र निशांत, पिताजी बिहार के लिए दिन रात करते हैं काम, आगे भी करेंगे
दिवेश कुमार की रिपोर्ट