राजनाथ शर्मा कांड : CBI ने सुमन कुमार और प्रदीप राम को किया गिरफ्तार

गोपालगंज : गोपालगंज में चर्चित राजनाथ शर्मा कांड में सीबीआई ने जहां कटेया के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र और जादोपुर थाना में तैनात एएसआई प्रदीप राम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों पुलिस पदाधिकारियो के गिरफ्तारी की पुष्टि गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने की है।
बताया जाता है कि बीते छह जून 2021 को कटेया थाना के बेइली गांव में सीवान जिले के गोरेया कोठी थाना के लधि नोनिया टोली से बारात आई थी। जिसमें आनंद शर्मा की हत्या हो गई थी।

आनन्द शर्मा के परिजनों ने इस हत्याकांड में उसी गांव के राजनाथ शर्मा, संदीप यादव और मानवेन्द्र महतो के खिलाफ कटेया थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज किया था। कटेया पुलिस ने सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना के सहयोग से तीनो आरोपियों राजनाथ शर्मा ,संदीप यादव और मानवेन्द्र महतो को गिरफ्तार कर लिया था।कटेया पुलिस के मुताबिक दो दिन बाद मुख्य आरोपी राजनाथ शर्मा पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ कटेया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी। वही इस मामले में सीवान जिले केगोरयाकोठी थाने के नोनिया टोली गांव के फरार आरोपी राजनाथ शर्मा की पत्नी ने हाईकोर्ट में अपने पति की हत्या कर शव को गायब करने के आरोप में कटेया पुलिस पर केस दर्ज कर दी थी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सीबीआई की टीम ने बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने पेशी के दौरान कटेया के तत्कालीन थाना प्रभारी सह कुचायकोट थाना में तैनात दारोगा सुमन मिश्रा व केस के अनुसंधान कर्ता व जादोपुर थाना में तैनात जमादार प्रदीप कुमार को पटना सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जानकारी गोपालगंज एसपी सवर्ण प्रभात ने दी है।

Visit Our Website: https://22scope.com  

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: