विधानसभा चुनाव में LJPR को जितनी भी सीटें मिलेंगी, सभी पर दर्ज करेंगे जीत – राजू तिवारी

LJPR

गया: लोजपा(रा) के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बोधगया में बुधवार को संपन्न हुआ। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया। बैठक में वैशाली की सांसद वीना देवी, जमुई के सांसद अरुण भारती भी शामिल हुए, वहीं बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की। बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष,  प्रदेश स्तरीय अधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए।

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि बोधगया में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई इसमें आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई। लोजपा रामविलास को विधानसभा चुनाव में जितनी भी सीटें मिलेंगी उस सभी सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे बिहार के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे और एक हुंकार भरा जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    नालंदा में Minister विजय चौधरी ने तेजस्वी पर कसा तंज, जदयू नेता की गिरफ्तारी पर…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

LJPR LJPR

LJPR

Share with family and friends: