Thursday, September 11, 2025

Related Posts

राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बेटा-बहू समेत चार घायल

रांची: प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की कार बुधवार सुबह लातेहार जिले के होटवाग एनएच-75 स्थित खुशबू ढाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे सांसद महुआ मांझी, उनके पुत्र सोमबीत मांझी, बहू कृति श्रीवास्तव मांझी और चालक भूपेंद्र बासकी घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सदर अस्पताल, लातेहार पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सांसद का परिवार प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रहा था। कार उनके बेटे सोमबीत मांझी चला रहे थे। होटवाग के पास ड्राइविंग के दौरान उन्हें झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

फिलहाल, सभी घायलों का इलाज रिम्स में जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe