Ramgarh: जिले के सीसीएल सिरका परियोजना के बंद सीएचपी के करीब लाखों टन कोयला स्टॉक में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इससे लाखों रुपये के कोयला धु-धुकर जलकर राख होने की संभावना है। हालांकि, आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय प्रबंधन डोजर से प्रयास कर रहा है।
Highlights
Ramgarh: आग पर काबू पाने का प्रयास
बताया जा रहा है कि कोलियरी सिरका के एक टैंकर से आग लगे कोयला डंपिंग में पानी छिड़काव किया जा रहा है, जो नाकाफी है। आग अंदर ही अंदर कोयला डंपिंग में फैलती जा रही है। प्रबंधन सूत्रों की माने तो पहले आग बंद सीएचपी कोयला स्टॉक के उतरी क्षेत्र में लगी। फिर 25 मार्च से दूसरे छोर दक्षिणी इलाके में धुआं उठने के बाद आग की लपटे कोयला डंपिंग से उठने लगी। वहीं कोयला के धुआं से वातावरण दूषित हो रहा था।
Ramgarh: खुली खदान सिरका फायर जोन में आता है
बताया जाता है कि खुली खदान सिरका फायर जोन में आता है, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के कारण आग लगे कोयले टुकड़ों को अच्छे कोयला के साथ डंपरों में लोडिंग कर कोयला डंपिंग में गिरा दिया जाता है, जिससे सुरक्षा मानकों के अनदेखी की वजह से वृहद आग कोयला स्टॉक में फैल जाती है। इससे सीसीएल प्रबंधन को खदान से उत्पादित कोयला मूल्य के लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है।
रविकांत की रिपोर्ट