पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ के पहले दिन दानापुर के नासरीगंज घाट पर भाजपा के सांसद रामकृपाल यादव अपने अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे। रामकृपाल ने कहा कि मैं अपने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र दानापुर घाटों का निरीक्षण कर रहा था। उन्होंने बताया कि सभी घाटों का निरीक्षण किया। साथ ही जहां पर गंदगी मैंने देखा तो तुरंत सफाईकर्मी से कहर उसे साफ करवाया।
बीजेपी सांसद ने कहा कि कुछ काम जो है अभी अधूरा है। जिसको हमने कहा है कि जल्द से जल्द इसको पूरा किया जाए। वहीं रामकृपाल यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दानापुर नगर परिषद क्षेत्र के नासरीगंज इलाके के फक्कर महतो घाट पर जल्द ही गंगा आरती भव्य तरीके से शुरू करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो करोड़ की लागत से इस नासरीगंज के फक्कर महतो घाट पर गंगा आरती के लिए राशि आवंटित किया गया है।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट