Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

Ranchi: वन भूमि फर्जीवाड़ा मामले में सीआईडी की बड़ी कार्रवाई, राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

[iprd_ads count="2"]

Ranchi: तेतुलिया वन भूमि फर्जीवाड़ा मामले में सीआईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। सीआईडी ने बहुचर्चित राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तेतुलिया मौजा के उक्त वनभूमि हेतु उमायुष कंपनी को तीन करोड़ चालीस लाख रुपये उक्त जमीन के एवज में भुगतान किया था। राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ED भी छापा मार चुकी है।