रांचीः स्मार्ट सिटी के 22 प्रभावित परिवारों को मिली 10-10 डिसिमल जमीन

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्मार्ट सिटी निर्माण क्षेत्र में सालों से रह रहे परिवारों को बसाने को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग तथा जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए थे. इसी क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने 25 प्रभावित परिवारों में से 22 को पुनर्वास नीति अन्तर्गत भूमि बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया. वहीं 03 अनुपसिथित प्रभावित परिवारों को मिलकर पर्चा उपलब्ध कराने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया.

इस दौरान अमित कुमार (निदेशक सूडा), राहुल कुमार सिन्हा (उपायुक्त,रांची), राजेश बरवार (अपर समाहर्त्ता रांची), विनोद प्रजापति (अंचल अधिकारी नामकुम), राकेश कुमार (महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी), अमित कुमार (पीआरओ, स्मार्ट सिटी), रविशंकर पांडे (प्रबंधक, स्मार्ट सिटी) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

लाइव खबर यहां देखेंः https://22scope.com/category/jharkhand/

अंबेडकर योजना की तर्ज पर जुडको लिमिटेड के सीएसआर फंड से आवास का होगा निर्माण

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी को विस्थापित करने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की गयी है. 25 प्रभावितों को मकान बनाने के लिए 10-10 डिसिमल जमीन का पट्टा दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित परिवारों के लिए अंबेडकर योजना की तर्ज पर जुडको लिमिटेड के सीएसआर फंड से आवास का निर्माण कराया जाएगा. इस पर प्रति आवास ₹130000 खर्च होंगे. इस पर सभी ने एक स्वर पर घर बनाकर दिये जाने की बात कही। सचिव महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस दिशा में समेकित रुप से प्रोजेक्ट बनाकर प्रभावितों को लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा।

मकान पट्टा पाकर प्रभावित ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद

मकान पट्टा पाकर प्रभावित/विस्थापित परिवार काफी खुश नजर आए. सभी ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया. घर टूटने के बाद डेविड आईन्द की शादी रुक गयी थी और आज पट्टा मिलने के बाद उनकी शादी पक्की हो गई. डेविड और उनकी होनेवाली पत्नी हलयानी भुईंया ने  मुख्यमंत्री को जमीन का पट्टा दिए जाने पर धन्यवाद दिया. अन्य प्रभावितों ने कहा कि आज उन्हें मकान का पट्टा मिला है, आगे वो सरकार की सहायता से अपना अशियाना बनायेंगे.

 25 प्रभावित परिवारों में से 22 को पर्चा पाने वालों की सूची:-

1. संतोष तिग्गा
2. गिन्नी कच्छप
3. पुनीत किस्पोट्टा
4. अजय कच्छप
5. संजय कच्छप
6. मंजू मिंज
7. अरविंद टोप्पो
8. सुनील मिंज
9. राजेश लिण्डा
10.  फिलिप मिंज
11.  रुपेश मिंज
12. चंदा मिंज
13. जयंत आईन्द
14. नंदिया मिंज
15. पिरी कच्छप
16. धनई कुजूर
17. मधु एक्का
18. राम जतन साहू
19. संध्या आईन्द
20. सरोज आईन्द
21. प्रभात एक्का
22. सुशील मिंज

बुधु अहिर, अमित कच्छप और सोमा संगा को अंचल अधिकारी मिलकर पर्चा सौंपेंगे.

Share with family and friends: