Ranchi : झारखंड सरकार अब छात्रों की मांग को पूरा करने में असमर्थ है। 15 कैबिनेट मीटिंग हो गया, छात्र जेपीएससी का पिंडदान कर दिए हैं, साथ ही साथ 6 बार आंदोलन किए हैं, 6 बार मुख्यमंत्री से मिले परंतु फिर भी जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्त करने में झारखंड सरकार सक्षम नहीं है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Saraikela Breaking : खेत से अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
छात्र दर-दर भटक रहे हैं फिर भी छात्रों की मांग कौन देख कर रही है। झारखंड सरकार इन सारी स्थिति को देखते हुए छात्र ने अब तय किया है झारखंड लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष नियुक्त करो या तो छात्रों को फांसी दो। छात्र की पीड़ा और दर्द को सरकार नहीं समझ पा रही है।
Ranchi : अध्यक्ष नियुक्त करो या तो छात्रों को फांसी दो
झारखंड सरकार से विशेष प्रार्थना है कि ऐसा अनहोनी ना हो इस विषय को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त करने की कृपा करें। छात्र अब अपना उम्मीद खो चुके हैं कि क्या मेरे जीवन में सचमुच कुछ अच्छा होगा कि नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Breaking : महाकुंभ में डुबकी लगाकर लौट रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 की दर्दनाक मौत कई गंभीर…
छात्र तो सिर्फ यह मांग कर रहे हैं कि हमारी जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्त करो और झारखंड के 3.15 करोड़ आदिवासी मूलवासी से विशेष प्रार्थना है कि आप लोग भी सरकार से प्रार्थना करें ताकि कोई भी छात्र फांसी लगाने की स्थिति ना पड़े।झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनारायण शुक्ला ने इन सभी विषयों पर ध्यान आकृष करते हुए सरकार तक इन सभी विषयों को संज्ञान में लाना चाहती है ताकि जल्द से जल्द अध्यक्ष नियुक्त किया जाए।
अमित झा की रिपोर्ट–