Ranchi : राजधानी रांची में आज टीपीसी के एक नाबालिग उग्रवादी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा गंझू नाम का एक युवक भटक कर टीपीसी संगठन के राहुल गंझू के दस्ते में काम करना शुरू किया था।
लगातार छापेमारी के बाद उग्रवादी ने सीआरपीएफ से किया संपर्क
बता दें कि इलाके में पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही थी। जिसके बाद नाबालिग ने सीआरपीएफ से खुद संपर्क किया और पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है। जानकारी के मुताबिक उग्रवादी बुढ़मू इलाके में काफी सक्रिय था।
ये भी पढ़ें- Ranchi : 3 नए कानून के तहत रांची में पहला केस दर्ज, महिला ने…
पुलिस की पूछताछ में नाबालिग उग्रवादी ने बताया कि राहुल गंझू पैसे का प्रलोभन देकर उससे वारदात को अंजाम दिलवाता था। इसने संगठन के बारे में भी कई महत्वपूर्ण सूचनाएं दी है। पुलिस को उसने बताया कि वह अब सामान्य जीवन जीना चाहता है।