Ranchi Accident : राजधानी रांची में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी ही जिसमें एक बोरिंग गाड़ी की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृत व्यक्ति का नाम नन्हू बैठा बताया जा रहा है जोकि नयासराय के कुटे गांव का रहने वाला था। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयासराय पुंदाग रोड की बताई जा रही है।
Highlights
ये भी पढ़ें-Giridih Crime : बकाया जमा नहीं करोगे तो काट देंगे कनेक्शन, तीन साइबर ठग गिरफ्तार…
Ranchi Accident : घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कर दिया सड़क जाम
जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने गुस्से में आकर पुंदाग रोड को जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुचना मिलते ही विधानसभा थाना के प्रभारी प्रदीप कुमार राय अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया और जाम को मुक्त कराया।
ये भी पढ़ें-Bokaro Suicide : फांसी के फंदे से झूलकर युवक ने कर ली जिंदगी खत्म, मचा कोहराम…
मिली जानकारी के अनुसार नयासराय कुटे के ही रहने वाले नन्हू बैठा अपनी साईकिल पर सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान बोरिंग गाड़ी ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।