Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये हमसे डेमोग्राफी खराब करने और बांग्लादेशी घुसपैठिए की बात करेंगे। मैं उनको कहना चाहूंगा कि जाकर भारत सरकार का आंकड़ा निकाल कर देखे कि देश के कौन से जिले, कौन से राज्य में, किस तरह से आंकड़ों में बदलाव हुआ है।
Highlights
Ranchi : जहां-जहां लोग लड़ते हैं वहां इनकी राजनीति रोटी पकती है

आगे उन्होंने कहा कि जहां लोग एक साथ अमन और चैन के साथ रहते हैं वह इनको अच्छा नहीं लगता है। जहां-जहां लोग लड़ते हैं वहां इनकी राजनीति रोटी पकती है। इसलिए इनको गांव में घुसने नहीं देना है। क्योंकि ये लोग पैसा, हड़िया, शराब लेकर घुसेगें और लोगों को लालच देंगे।
ये भी पढ़ें- Breaking : मेरी सुरक्षा के साथ खिलवाड़, चंपाई सोरेन की सुरक्षा में लगे सभी वाहन वापस…क्या है इसके कारण ?
यह आरएसएस के लोग चूहे की तरह अंदर-अंदर घुसकर हमारे समाज को तोड़ने का काम करेंगे। इन लोगों को भी आप लोगों को पहचान कर रखने की जरूरत है ताकि आने वाले चुनाव में हमारे लोगों से कोई गलती ये लोग ना करा सके। मिलकर इन्हें करारा जवाब देना है।