Highlights
Ranchi Breaking : राजधानी रांची से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने नामकूम थाना प्रभारी की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में थाना प्रभारी मनोज कुमार और उनका बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- Bokaro Crime : बैंक्वेट हॉल बना बारूद का भंडार! गन-शराब फैक्ट्री का सरगना सहित दो गिरफ्तार…
Ranchi Breaking : तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, मनोज कुमार किसी मामले की जांच के सिलसिले में इलाके में गश्त पर थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–