रांची के व्यवसायी से दरभंगा में 32 लाख की ठगी

रांची: लाइन टैंक रोड में रहनेवाले क्लासिक इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रशांत कुमार ने बेगूसराय के बरौनी निवासी संजीव कुमार के खिलाफ ठगी के आरोप में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी कंपनी को बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में दरभंगा में सड़क एवं पुल निर्माण कार्य आवंटित किया गया था.

संजीव कुमार क्षेत्र में स्टोन चिप्स सहित अन्य सामान की सप्लाई करते थे. इसलिए कंपनी की ओर से उन्हें सप्लाई का काम दिया गया था. शिकायकर्ता के अनुसार संजीव कुमार को अलग-अलग तिथियों में सामान सप्लाई करने के एवज में कुल 1,62,57,734 दिया गया था.

लेकिन संजीव कुमार ने 1,29,55,030 रुपये का सामान ही सप्लाई किया. जबकि 32,62,704 रुपये का सामान सप्लाई नहीं किया गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी ने यह पैसे अपने निजी कार्य के लिए गलत मंशा से रख लिया गया है. अब पैसे की मांग करने पर धमकी दी जाती है.

नोटिस भेजने के बाद ब्याज सहित दो माह में रुपये लौटाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन यह अवधि बीत जाने के बावजूद रुपये नहीं लौटाये गये.

Share with family and friends: