Ranchi : राज्यभर के 56 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में सीएम हेमंत सोरेन आज मंईयां सम्मान योजना की राशि डालेंगे। राजधानी के नामकोम के खोजाटोली मैलिट्री मैदान में होने वाले भव्य समारोह में सीएम आज एकमुश्त 5000 रुपये हस्तांतरित करेंगे। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है।
Ranchi : दो महीने की राशि एक साथ मिलेगी 5000 रुपए
राज्यभर से आज लाखों की संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग आएंगे। इसको देखते हुए ट्रैफिक रुट में भी बदलाव किया गया है। जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रमुख प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शुरूआती दौर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि को 1,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए किया गया है। अब लाभुको को दो महीने का एक बार ही 2500 करके 5000 रुपए मिलेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा हेमंत सोरेन सरकार की प्राथमिकता है कि उनकी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की ओर अग्रसर हो गयी है। इस योजना के जरिये हेमंत सरकार महिला सशक्तीकरण पर जोर दे रही है। सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वादे किये हैं, सभी वादों को पूरा करने के लिए कृत्तबद्ध है। मंईयां योजना से महिलाओं को मात्र लाभ नहीं मिलेगा, इस राशि से आस पास के बाजार में भी रौनक आयेगी। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
ृ