Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अचार संहिता से जुड़े मामले में आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मामले में जवाब दाखिल करने के लिए सरकार ने कोर्ट से समय मांगा है। मामले की अगली सुनवाई अब आठ सप्ताह बाद होगी। मामले की अगली सुनवाई तक सीएम पर पीड़क कार्रवाई पर रोक बरकरार रहेगी।
ये भी पढ़ें- Breaking : इंतजार खत्म, नटवा हांसदा बने जैक अध्यक्ष, अधिसूचना जारी…
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला है दर्ज
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले में गए थे। इसी दौरान उनपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद सीएम हेमंत ने कोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का आग्रह किया है।
रांची से नीरज आर्यी की रिपोर्ट–