Monday, September 8, 2025

Related Posts

Ranchi Crime : पहले दोस्त बना फिर नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपए समेत कीमती समान ले उड़ा शख्स…

Ranchi Crime : राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में शुक्रवार रात एक चौंकाने वाला नशाखुरानी का मामला सामने आया। पटना से चंद्रलोक बस में सवार होकर धनबाद जा रहे एक यात्री को रास्ते में नशा खिलाकर लूट लिया गया। अपराधियो ने व्यक्ति के पास से कैश समेत कीमती सामान लूट लिए।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur MGM Hospital Incident पर मंत्री इरफान ने दिये जांच के आदेश, यह समय राजनीति का नहीं…

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित व्यक्ति स्क्रैप के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और व्यवसायिक काम से पटना गए थे। वापस लौटते समय बस में उन्हें नशे की हालत में पाया गया, जिसके बाद बस कर्मचारियों ने उन्हें रांची के सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें- Aadhar Card को लेकर बड़ा अपडेट, अब नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, होने जा रही है ये व्यवस्था… 

Ranchi Crime : पहले दोस्ताना व्यवहार कर पाले में लिया

पीड़ित के अनुसार, बस में सफर के दौरान एक अजनबी व्यक्ति ने पहले दोस्ताना व्यवहार किया और बाद में खाने-पीने का कुछ सामान दिया। आशंका जताई जा रही है कि इसी खाने में नशीला पदार्थ मिलाया गया था। नशा चढ़ने के बाद पीड़ित बेसुध हो गए, जिसके बाद अपराधियों ने उनके पास से लगभग पौने 3 लाख रुपए नकद, एक कीमती घड़ी और सोने की चेन चुरा ली।

ये भी पढ़ें- Koderma Crime : तस्करी का ऐसा तरीका कि देखकर आप भी हो जाएंगे भौचक्के, अफीम के साथ एक गिरफ्तार…

घटना की सूचना मिलते ही रांची पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बस स्टाफ और अन्य यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

अलिशा रानी की रिपोर्ट–

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe