Ranchi Crime : राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन किसी ना किसी घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। कहीं चोरी तो कहीं डकैती, कहीं हत्या तो कहीं छिनतई जैसी कई संगीन घटनाएं बेधड़क होकर अंजाम दिया जा रहा है। जबकि पुलिस इन अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम है।
Ranchi Crime : बिरसा चौक में दुकान का ताला तोड़कर चोरी
इसी से जुड़ा एक मामला राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रहा है। बिरसा चौक के उदय हार्डवेयर दुकान में बीती रात चोरी की घटना हुई है। अपराधियों ने दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर से करीब 50 हजार के सामानों की चोरी कर ली है।
ये भी पढ़ें- Giridih : ड्राइविंग के दौरान आई नींद और फिर हो गया…
घटना का पता तब चला जब दुकान मालिक सुबह दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है जिसके बाद दुकान मालिक को चोरी की घटना का पता चला। घटना के बाद दुकान संचालक ने जगन्नाथुर थाने में मामला दर्ज कराया है। सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।