रांची कांके रोड में चौपाटी रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या। बिरयानी देने से इनकार पर हुई वारदात, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी।
Ranchi Crime News रांची: रांची के कांके रोड में शनिवार देर रात एक चौंकाने वाली वारदात हुई। चौपाटी रेस्टोरेंट के संचालक विजय नाग (50 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी चल रही थी, तभी एक युवक बाइक से पहुंचा और बिरयानी की मांग की। विजय नाग ने कहा कि रेस्टोरेंट बंद हो चुका है, इसलिए अब बिरयानी नहीं मिल सकती। इस पर युवक भड़क गया और बहस शुरू हो गई। कुछ ही पलों में उसने पिस्टल निकाली और विजय नाग पर फायर कर दिया। गोली सीने में लगने से वह मौके पर ही गिर पड़े।
Key Highlights:
कांके रोड के चौपाटी रेस्टोरेंट के संचालक विजय नाग की गोली मारकर हत्या
बिरयानी देने से इनकार करने पर अपराधी ने की फायरिंग
घटना रात करीब 11:45 बजे की, आरोपी बाइक से फरार
पुलिस ने पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
चार दिन पहले कटहल मोड़ पर व्यापारी पर चली थी पांच गोलियां
Ranchi Crime News:
घटना के बाद घायल संचालक को तुरंत रिम्स (RIMS) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी गोली मारने के बाद बाइक से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कांके थाना प्रभारी, ग्रामीण एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी और व्यापक चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन अपराधी का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
Ranchi Crime News:
गौरतलब है कि चार दिन पहले बुधवार को कटहल मोड़ के पास तीन अपराधियों ने सीमेंट-छड़ कारोबारी राधेश्याम साहू पर दुकान में घुसकर पांच गोलियां चलाई थीं। उनका इलाज अभी चल रहा है। लगातार दो घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल है।
Highlights