Monday, September 8, 2025

Related Posts

Ranchi Crime : चुटकी में बाइक उड़ाने वाले चोर गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार…

Ranchi Crime : राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संगठित बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से आठ चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में जियाउल अंसारी, सजीबुल अंसारी, इमरान अंसारी, कलीम अंसारी, मोबीन अंसारी उर्फ गुड्डू और समीम अंसारी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Latehar Encounter : गोलियों की थर्रथर्राहट से कांप उठी ईचाबार जंगल, 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा समेत दो नक्सली ढेर… 

पूर्व में जेल जा चुका है आरोपी

रातू थानेदार इंस्पेक्टर राम नारायण सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में जेल जा चुका जियाउल अंसारी एक बार फिर चोरी के अपने पुराने धंधे में सक्रिय हो गया है। वह अपने साथियों के साथ रांची के विभिन्न इलाकों से दोपहिया वाहन चुराकर ग्रामीण इलाकों में औने-पौने दामों में बेच देता है।

ये भी पढ़ें- Love Affairs : 6 बच्चों की मां को हुआ भांजे के साथ प्यार, जेवर लेकर दोनो फरार, यहां का है मामला… 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जियाउल अंसारी के घर पर छापेमारी की, जहां से एक चोरी की बाइक बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर सजीबुल अंसारी के घर से तीन बिना दस्तावेज वाली बाइक, कलीम अंसारी के घर से दो मोडिफाइड बाइक्स (एक पल्सर और एक बजाज डिस्कवर) तथा मोबीन अंसारी और समीम अंसारी के घर से एक-एक मोडिफाइड बाइक बरामद की गई।

ये भी पढ़ें- Garhwa Crime : 40 रुपए के लिए मार दी गोली, चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार… 

Ranchi Crime : पहचान छुपाने के लिए बदल दी जाती थी नंबर प्लेट और पेट्रोल टंकी

इस गिरोह का मोडस ऑपरेंडी काफी शातिराना था। चोरी की गई बाइकों की पहचान छुपाने के लिए उनकी पेट्रोल टंकी बदल दी जाती थी, और नंबर प्लेट हटा दिया जाता था। इन बाइकों का इस्तेमाल कई बार कोयला ढुलाई जैसे अवैध कार्यों में भी किया जाता था, जिससे उन पर चोरी का संदेह कम हो सके।

ये भी पढ़ें- Giridih : खोरठा गायक पर युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार…

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरोह के सदस्य पहले टारगेट बाइक की रेकी करते थे और फिर सुनसान जगहों से उन्हें चुराकर तुरंत ठिकाने लगा देते थे। बरामद बाइकों की पहचान करने के लिए उनके इंजन और चेसिस नंबरों का मिलान किया जा रहा है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य जिलों तक भी फैले हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट में बुजुर्ग का शव मिलने से मची सनसनी, हत्या की आशंका… 

फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी की बाइक चोरी हुई है, तो वे थाने में संपर्क कर अपनी गाड़ी की जानकारी दें।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe