Ranchi Employment Fair 12 November: रांची. राज्य सरकार ने युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं. इसी क्रम में 12 नवंबर को रांची के सर्कुलर रोड स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. मेला सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा.
Ranchi Employment Fair 12 November:
श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने सभी जिलों के नियोजनालयों को नियमित रोजगार मेला लगाने के निर्देश दिए हैं. सामान्यत: हर तिमाही में मेला आयोजित होता है, लेकिन इस बार विभाग ने इसे बढ़ाने पर जोर दिया है ताकि अधिकतम युवाओं को रोजगार मिल सके.
Key Highlights:
12 नवंबर को रांची में बड़ा रोजगार मेला आयोजित होगा
13 कंपनियां होंगी शामिल, 1500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति का लक्ष्य
8वीं से लेकर B.Tech और ANM तक सभी शैक्षणिक योग्यताएं मान्य
सर्कुलर रोड स्थित मॉडल करियर सेंटर में सुबह 10.30 बजे से शुरू
राज्य के सभी नियोजनालयों को लगातार रोजगार मेला लगाने के निर्देश
Ranchi Employment Fair 12 November:
इस रोजगार मेला में 13 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. लक्ष्य 1500 से अधिक युवाओं की नियुक्ति का रखा गया है. इसमें ANM, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा, B.Sc, B.Tech (Food Technology), ITI, 12वीं, 10वीं और 8वीं पास युवाओं को अवसर मिलेगा.
Ranchi Employment Fair 12 November:
रांची के अलावा धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर और हजारीबाग में भी बड़े पैमाने पर रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि राज्य भर में रोजगार के अवसरों का विस्तार हो सके.
Ranchi Employment Fair 12 November:
मेले में आने वाले युवाओं को अपनी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और बायोडाटा साथ लाने की सलाह दी गई है. इससे कंपनियों को चयन प्रक्रिया में सुविधा होगी और प्रतिभागियों को तुरंत अवसर मिल सकेंगे.
Highlights




































