विशाल जनसभा में गरजे राजद नेता तेजस्वी यादव,बोले – बेरोजगारी पूरी तरह होगी खत्म, किसानों की मुफ्त मिलेगी बिजली
मधेपुरा : प्रथम चरण के चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिन मधेपुरा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभी दल के प्रत्याशियों ने अपने-अपने सारी ताक़त झोंक दिया है। बिहार के बड़े-बड़े नेताओं प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान मंगलवार को राजद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मधेपुरा जिले के बिहारीगंज विधानसभा के राजद प्रत्याशी रेणु कुमारी कुशवाहा एंव आलमनगर विधानसभा के प्रत्याशी नवीन कुमार निशाद के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

तेजस्वी ने कहा अब बदलाव का समय है
उदाकिशुनगंज स्थित एचएस कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार में बदलाव का समय आ गया है। जनता को 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। तेजस्वी ने कहा कि वह जो कहता है, वह करता है। 17 महीने की सरकार में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी थी। अगर उन्हें फिर से मौका मिलेगा तो बिहार से बेरोजगारी को पूरी तरह समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की सिंचाई के लिए बिजली पूरी तरह मुफ्त की जाएगी।


सभी महिलाओं के खाते में एकमुश्त तीस हजार मिलेगा
साथ ही महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन ‘माई, बहन, मान योजना’ के तहत सभी महिलाओं के खाते में एकमुश्त 30 हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी फैक्ट्री लगाते हैं गुजरात में और जीत चाहते हैं बिहार में, यह अब नहीं चलेगा। बिहार के युवाओं को अब रोजगार चाहिए, झूठे वादे नहीं।
सभी को साथ लेकर चलना महागठबंधन का संकल्प
तेजस्वी ने जनता से बिहारीगंज से रेणु कुशवाहा और आलमनगर से इंजीनियर नवीन निषाद को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजद और महागठबंधन की सरकार सभी वर्गों और धर्मों को साथ लेकर चलेगी। हिंदू-मुस्लिम, सभी को साथ लेकर चलना हमारा संकल्प है, कोई भी पीछे नहीं छूटेगा। जनसभा में मंच पर जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, ई. प्रभाष कुमार समेत महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : गयाजी में जेपी नड्डा का भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights





































