Ranchi : राजधानी रांची में उत्पाद विभाग, जिला प्रशासन और रांची पुलिस की टीम रेस हो गई है। कल देर रात हुई मारपीट की घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्निवल बैक्वेंट हॉल को सील कर दिया है। रांची डीसी मंजू नाथ भजन्त्री के आदेश पर कार्निवल बैंक्विट हॉल को सील किया गया। सूचना मिली थी कि कार्निवल में होली मिलन के बहाने शराब परोसा जा रहा था।
Highlights
ये भी पढ़ें- Gangster Aman Sahu : मोबाईल दुकान चलाते ऐसे बना मोस्ट वांटेड क्रिमिनल, हत्या, रंगदारी समेत 100 से ज्यादा मामले दर्ज…

Ranchi : भारी मात्रा में बिना अनुमति के शराब परोसने की सूचना के बाद कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक होली मिलन समारोह के नाम पर बिना अनुमति के शराब पिलाया जा रहा था और इस दौरान जमकर मारपीट की घटना हुई जिसके बाद उत्पाद विभाग,डोरंडा थाना पुलिस की टीम के रिपोर्ट के आधार पर कार्निवल बैंक्विट को सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Aman Sahu Encounter : गैंगस्टर अमन साहू के मौत के बाद अब ये बनेंगे गैंग के बॉस!…
डीसी के आदेश पर बैक्वेट हॉल सील
इसके अलावे डोरंडा थाना की पुलिस ने अश्लीलता फैलाने, विधि व्यवस्था भाग करने के साथ साथ बिना अनुमति के शराब पिलाने सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के लिए dvr जप्त कि गई है। फिलहाल डोरंडा पुलिस ने कार्निवल के प्रबंधक, होली मिलन समारोह के आयोजित सहित कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले में आगे की तहकीकात में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Garhwa Murder : मंईयां योजना का नहीं दिया पैसा तो कर दी महिला की खौफनाक हत्या, पति गिरफ्तार
बता दें कि कार्निवल बैक्वेट हॉल में होली मिलन समारोह के दौरान जमकर मारपीट और हंगाम हुआ था। मामला बढ़ने के बाद यहां तीन थानों की पुलिस पहुंच गई थी जिसके बाद मामला शांत कराया गया। इस दौरान कई युवक और युवतियां नशे में धुत मिले थे। मामले की कार्रवाई जारी है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–