Ranchi : आदिवासी समाज द्वारा अपने प्रार्थना स्थल के चाक चौबंद को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। शहर के सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य अभी भी जारी है। निर्माण कार्य को लेकर आज आदिवासी समाज के बीच भारी उबाल देखने को मिला। पारंपरिक वेशभूषा और हथियार से लैश होकर आदिवासी समाज के भारी संख्या में लोग आज सड़क पर उतरे। इस दौरान लंबी मानव श्रखंला बनाई और सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : हथियार लहराते कालू लाम्बा गिरोह के तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे…
Ranchi : मांग नहीं माने जाने पर होगा उग्र आंदोलन
इस बीच नारेबाजी कर रहे आदिवासी समाज की मांग सरकार नहीं मानती है तो बुलडोजर से तोड़ देंगे। साथ ही आंदोलनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री आज दूसरे रास्ते से चले गए है, इससे हमलोग काफी रोष में है। हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना मानव श्रृंखला बना कर विरोध दर्ज करा रहे थे, बावजूद इसके दूसरे रास्ते से चले गए।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन ने कर दिया ऐलान-होली से पहले आ जाएगा मंईयां योजना का पैसा…
आदिवासी समाज के द्वारा यह मांग की जा रही है कि फ्लाई ओवर की शुरुआत सिरमटोली के जिस जगह से हो रही है उसे थोड़ा आगे बढ़ा दिया जाए या कांटाटोली फ्लाईओवर से जोड़ दिया जाए, ताकि जो प्रार्थना स्थल है उसकी अस्मिता बच जाए।
ये भी पढ़ें- Bokaro : पिता का पैसा ऑनलाइन गेम में गंवाने के बाद भरपाई के लिए बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, गिरफ्तार…
जो पार्किंग की समस्या आएगी उससे निदान मिल जाएगी। समाज के लोग प्रार्थना में आते है तो संख्या बहुत रहता है, पार्किंग की समस्या होगी। इसलिए फ्लाई ओवर को थोड़ा आगे से बनाया जाए। मांग नहीं माने जाने पर उग्र प्रदर्शन होगा।
कुंदन कुमार की रिपोर्ट–