रांची: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने होली के अवसर पर रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कोडरमा के रास्ते बोकारो स्टील सिटी, गोमो जंक्शन, कोडरमा, गया होते हुए गोरखपुर तक पहुंचेगी।
धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमेरश कुमार ने बताया कि:
ट्रेन संख्या 02883 रांची से गोरखपुर के लिए 12 मार्च को प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 02884 गोरखपुर से रांची के लिए 14 मार्च को चलेगी।
होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा इस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके।