Ranchi : भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई मकान ढहे तो कई…

Ranchi : राजधानी रांची में कल घंटे भर हुई बारिश ने भारी तबाही ला दी। भारी बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब भर गई मानों रास्ता है ही नहीं। शहर के कई रास्ते पानी से तालाब बन चुके हैं। शहर के कई जगहों पर भारी जलजमाव भी देखा गया है।

इसी दौरान पंडरा बाजार समिति के पास राधा नगर कॉलोनी में सैकड़ो की संख्या में कच्चे पक्के मकान बने हुए हैं जहां कल भारी बारिश के कारण पूरी कॉलोनी पानी-पानी हो गई और कॉलोनी में कई घर भी इस बारिश में गिर गए जिसके कारण इलाके के लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Ranchi : नाला के पास अवैध निर्माण होने से जगह कम 

जानकारी के लिए बता दें कि इस कॉलोनी के बगल से ही पंडरा बाजार समिति से निकलने वाला बड़ा नाला बहता है। सूत्रों के अनुसार वहां से एक नाला बहता है। नाला के पास काफी विरोध के बावजूद भी बाउंड्री करवा दी गई जिसके कारण वहां नाली जाम हो गया और पानी आने जाने के लिए जगह ही नहीं बचा।

जिसका नतीजा कल हुई बरसात में बहुत ही भयावह हुआ। नाले को रास्ता नहीं मिलने से धीरे-धीरे अगल-बगल के घरों में पानी भर गया और कई घर बहने लगे और इसी बीच नाले के पानी के बने प्रेशर से नवनिर्मित दीवार टूट गई और अचानक पानी में आए तेज बहाव से तीन घरों की दिवारें भी गिर गई और कई लोग डूबने लगे, जिन्हें अगल-बगल के लोगों ने किसी तरह बचाया।

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img