Ranchi : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनता के साथ अब उच्च न्यायालय से भी फ्रॉड करने लगी है। प्रतुल ने यह टिप्पणी माननीय उच्च न्यायालय ने इंटरनेट सेवा को परीक्षा के दौरान सस्पेंड करने के मामले में दिया है। उच्च न्यायालय ने आदेश के पैराग्राफ 9 में कहा कि राज्य सरकार ने कहा था कि सिर्फ मोबाइल की इंटरनेट सेवा बाधित होगी बाकी ब्रॉडबैंड समेत तमाम सेवाएं चलती रहेंगे।
Ranchi : राज्य सरकार के द्वारा फ्रॉड करते सारी सेवाओं को बंद कर दिया
उच्च न्यायालय ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा फ्रॉड करते इंटरनेट की सारी सेवाओं को बंद कर दिया। प्रतुल ने कहा कि वैसे उच्च न्यायालय में झूठ बोलने का राज्य सरकार का पुराना ट्रैक रिकार्ड रहा है। संताल के 6 जिलों के उपायुक्तो ने तो नए शपथ पत्र दायर करते हुए कहा था कि उनके जिलों में बांग्लादेश का कोई भी घुसपैठिया ही नहीं है।
Highlights