Gaya- रेलवे पुलिस बल ने सेना के एक जवान को विदेशी ब्रांड के शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है.
सेना का जवान साउथवेस्ट कमांड जयपुर में सिग्नल कोर में लांस नायक के पद तैनात है. जवान जयपुर से आ रहा था. गया स्टेशन पर उतर कर जब वह प्लैटफार्म से बाहर निकल रहा था कि आरपीएफ की नजर सेना के जवान के भारी भरकम बैग पर पड़ी. संदेह के आधार पर आरपीएफ ने तलाशी शरु की और विदेशी ब्रांड के 39 शराब की बोतल को जब्त किया.
जवान की पहचान धूर्वा, रांची निवासी अभिषक कुमार के रुप में की गई है. शराब की अनुमानित कीमत करीबन 50000/ रुपये बताई जा रही है. रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.