Ranchi : दुर्गा पूजा बीत चुका है। अब कभी भी चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है। चुनाव को लेकर झारखंड में सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। पार्टियों में बैठको का दौर शुरु हो चुका है। आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) केंद्रीय समिति की अहम बैठक होने वाली है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की आज अहम बैठक, शिवराज सिंह और हिमांता होंगे शामिल…
Ranchi : विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा
बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी, जिला सचिव, जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता शामिल होंगे। हरमू रोड स्थित सोहराय भवन में आज जेएमएम केंद्रीय समिति की अहम बैठक होगी। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा होगी और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। इसके साथ ही बैठक के दौरान वर्तमान राजनैतिक परिस्थति पर चर्चा, सदस्यता अभियान की समीक्षा, सांगठनिक स्थिति पर विचार-विमर्श होगी।
रांची से मदन सिंह की रिपोर्ट—-