Ranchi : जमीन कारोबारी मधुसूदन राय हत्याकांड का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से हुई थी हत्या…

Ranchi : रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नामकोम के जमीन कारोबारी मधुसूदन राय हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में मानवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय उर्फ गुड्डू एवं दीपक कुमार राय शामिल है। अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार समेत कई अहम सामान भी बरामद किया है।

15 दिसंबर को मधुसूदन राय की गोली मारकर कर दी थी हत्या

पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर को रिंग रोड कवाली में घटित मधुसूदन राय हत्या से संबंधित दर्ज कांड के उद्भेदन एवं अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रांची के नेतृत्व में पु०नि० सह थाना नामकुम, रांची एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए एक एस०आई०टी० का गठन किया गया।

चीूीू min

गठित छापामारी दल के द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए कांड की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किये जाने के फलस्वरूप अपराधियों के भागे फिरने के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को अपराधियों के छिपे होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के द्वारा गठित छापामारी दल को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

गठित छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचनानुसार बड़ाकवाली से करीब 01 कि०मी० उत्तर दिशा में जंगल से उक्त हत्या कांड के 4 अपराधियों (मानवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय उर्फ गुड्डू एवं दीपक कुमार राय) को गिरफ्तार किया गया वहीं मौके पर से एक अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र / गोली एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है।

Ranchi : नामकोम थाना क्षेत्र के कवाली में की गई थी हत्या
Ranchi : नामकोम थाना क्षेत्र के कवाली में की गई थी हत्या

अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उन्होंने एक फरार व्यक्ति के साथ मिलकर 08 एकड़ जमीन संबंधी पुराने विवाद के कारण मृतक मधुसूदन राय के गोतिया उमेश राय के साथ मिलकर मधुसूदन राय की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार दीपक कुमार राय, राज किशोर राय एवं अन्य के द्वारा मृतक की रेकी की गई थी।

Ranchi : गोतिया ने ही करायी थी जमीन कारोबारी की हत्या

इसके बाद इसकी सूचना अशोक सिंह को दी गई थी। अशोक सिंह ने इसकी सूचना उमेश राय को दी। जिसके बाद उमेश राय ने मानवेल खलखो के साथ मिलकर मधुसूदन राय का अपाची वाहन से पीछा किया और फिर कवाली रिंग रोड में कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर देने की बात स्वीकार की गयी है।

Ranchi : मामले की जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा
Ranchi : मामले की जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा

यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि हत्या की घटना को अंजाम देने हेतु उमेश राय के द्वारा मालवेल खलखो एवं उसके किसी रिश्तेदार के नाम से TVS Apache Bike खरीदा गया है, जिसका डाउन पेमेन्ट एवं अन्य किस्तों का भुगतान उमेश राय के द्वारा ही किया गया है। हत्या की प्लानिंग सितम्बर-2024 से ही बनायी जा रही थी। हत्या में मानवेल खलखो एवं उमेश राय द्वारा कुल 10 गोली चलायी गयी थी।

Ranchi : 8 एकड़ जमीन के विवाद में हर 8 साल में हुई है खूनी खेल

गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उमेश राय एवं गिरफ्तार दीपक राय, राज किशोर राय उर्फ गुड्डू राय व अन्य अपराधियों के द्वारा कांड के मृतक के ऊपर वर्ष 2008 में भी फायरिंग की गयी थी (नामकुम थाना कांड सं0-117/08), परन्तु उस घटना में मृतक बच गया था और उसकी पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद साल 2016 में पुनः फायरिंग की गयी थी (नामकुम थाना कांड सं0-62 / 16) परन्तु उस दौरान भी मधुसूदन राय की जान बच गयी थी।

 

जिसके जिसके बाद 12 दिसंबर 2024 को इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो के पास से एक देशी कट्टा – 01 अदद, जिन्दा गोली-07 अदद, स्मार्ट फोन- 03 अदद, की-पैड फोन- 01, घटनास्थल में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद किया है।

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53