Ranchi: तमाड़ में गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और स्प्रिट के साथ मशीन को जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान टीम ने दर्जनों अवैध शराब की पेटी के साथ-साथ अवैध रिफिलिंग करने वाली मशीन भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि सस्ती शराब को महंगी और ब्रांडेड कंपनी की बोतलों में रिफिल की जाती थी।