Ranchi Onion Price Update: Bangladesh Export से महंगा हुआ प्याज, 6 दिन में 12 रुपये की बढ़ोतरी

Onion export बढ़ने से रांची में प्याज की कीमतें तेज हुई हैं। बांग्लादेश आपूर्ति के कारण 6 दिन में दाम 10–12 रुपये बढ़े, आवक घटी।


Ranchi Onion Price Update रांची: भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्याज व्यापार के लिए बॉर्डर खुलने के बाद रांची समेत झारखंड के बाजारों में इसका असर दिखने लगा है। बांग्लादेश सरकार द्वारा प्याज आयात की अनुमति दिए जाने के बाद महाराष्ट्र के नासिक और राजस्थान जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों से बड़ी मात्रा में प्याज वहां भेजा जा रहा है। बेहतर कीमत मिलने के कारण निर्यात बढ़ा है, जिससे रांची की मंडियों में प्याज की आवक घट गई है और कीमतों में तेजी आई है।


Key Highlights:

  • Bangladesh को onion export बढ़ने से रांची में कीमतों पर असर

  • 6 दिन में प्याज 10–12 रुपये प्रति किलो महंगा

  • थोक में दाम 12 से बढ़कर 24 रुपये प्रति किलो पहुंचे

  • रांची की मंडियों में प्याज की आवक लगभग आधी हुई

  • अगले सप्ताह onion price hike और बढ़ने की संभावना


Ranchi Onion Price Update

स्थानीय थोक और खुदरा बाजारों में पिछले छह दिनों के भीतर प्याज की कीमत 10 से 12 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है। छह दिन पहले थोक बाजार में प्याज 12 रुपये और खुदरा में 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, जो अब थोक में 24 रुपये और खुदरा में 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।

आलू-प्याज के थोक व्यापारियों के अनुसार, पहले उत्पादक राज्यों में किसानों को प्याज का अपेक्षाकृत कम दाम मिल रहा था। बांग्लादेश में बेहतर भाव मिलने के बाद निर्यात बढ़ाया गया, जिसका सीधा असर रांची की सप्लाई पर पड़ा है।

Ranchi Onion Price Update

आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन साहू ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में किसानों द्वारा प्याज की खेती कम किए जाने से उत्पादन भी घटा है। ऐसे में कम उत्पादन और बढ़ते निर्यात का संयुक्त असर कीमतों पर दिख रहा है। उनके अनुसार आने वाले सप्ताह में प्याज के दाम में करीब पांच रुपये प्रति किलो तक की और बढ़ोतरी हो सकती है।

Ranchi Onion Price Update

पंडरा स्थित थोक सब्जी मंडी में प्याज की आवक में भी तेज गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से कुल 12 गाड़ियों में प्याज मंडी पहुंचा, जिनमें से पांच गाड़ियां महाराष्ट्र से आई थीं। चार दिन पहले तक जहां रोजाना करीब 25 गाड़ियों में प्याज की आवक हो रही थी, वहीं अब यह संख्या लगभग आधी रह गई है। आवक में कमी के चलते बाजार में कीमतों का दबाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img