रांचीः राजधानी के एयरपोर्ट थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम ने वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 220 पुड़िया ब्राउन शूगर और 40 राउंड गोली बरामद की है. मौके पर से पुलिस ने सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सप्लायर रोनित राज भगत है, जो अपने शौक को पूरा करने के लिए ड्रग्स की सप्लाई किया करता था. रोनिक के पिता रेलवे में कार्यरत हैं.
शौक को पूरा करने के लिए नशे की तस्करी शुरू की
एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने रोनित राज को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है. रोहित राज भगत नाम के युवक अपने शौक को पूरा करने के लिए नशे की तस्करी किया करता था. साथ ही आर्म्स और गोलियों की शौकीन भी रखता था. हालांकि गिरफ्तार आरोपी का परिवार के बारे में जानकारी मिली है की रोनिक के पिता रेलवे में कार्यरत हैं. माता पिता अच्छा पोस्ट में तैनात है, लेकिन नशे की लत होने की वजह से रोनिक भटक गया.
Highlights















