Ranchi पुलिस का गजब फरमान, पूजा पंडाल के निर्माण कार्य को कराया बंद और…

Ranchi पुलिस का गजब फरमान, पूजा पंडाल के निर्माण कार्य को कराया बंद और...

Ranchi : राजधानी रांची में एक पूजा पंडाल के निर्माण को पुलिस ने बंद करवा दिया। जिसके बाद पुलिस के इस रवैये के खिलाफ स्थानीय लोगों में रोष का माहौल है। बता दें कि रामलला पूजा समिति, रांची द्वारा पुराना विधानसभा मैदान में गत 13 दिनों से पूजा पंडाल का कार्य चल रहा था। पूजा समिति का कहना है कि आज पूजा पंडाल में काम करने वाले कारीगरों को जगरनाथपुर थाना पुलिस ने अचानक ही बिना कारण बताए काम बंद करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : धधकती आग में दो दुकानो के लाखो का सामान जलकर खाक… 

पूजा पंडाल निर्माण में विघ्न डाला जा रहा है

Ranchi यही है वो मंदिर जिसके निर्माण कार्य को पुलिस ने कराया बंद
Ranchi यही है वो मंदिर जिसके निर्माण कार्य को पुलिस ने कराया बंद

इसको लेकर किसी भी तरह का कारण आयोजन समिति को नहीं बता रहे है। इधर पंडाल निर्माण रोकने के मामले को लेकर शहर के कई पूजा समितियों के साथ बैठक चल रही है। पूजा समिति ने बताया कि पूजा पंडाल निर्माण से पहले जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया था। लेकिन किसी ने पूजा पंडाल निर्माण में किसी तरह का कोई भी दिशा-निर्देश नहीं दिया है। अब पूजा पंडाल निर्माण में विघ्न डाला जा रहा है। जबकि दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण आधा से ज्यादा हो गया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन ने पवित्र स्थल लुगु बुरु घंटाबाड़ी में की पूजा-अर्चना 

Ranchi : तुष्टिकरण के लिए ऐसा किया जा रहा है-नवीन जायसवाल

वहीं बैठक में पहुंचे हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि शहर में बनने वाले पूजा पंडालों में बहुत भीड़ बढ़ जाती है ऐसे में शहर के साइड में पूजा पंडाल का निर्माण होना चाहिए। ऐसे में पूजा पंडाल के निर्माण कार्य को पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है और कहा गया कि ऊपर से आदेश है। ये ऊपर से आदेश किसका है ये सिर्फ तुष्टिकरण के लिए ऐसा किया जा रहा है लेकिन अब ये पूजा पंडाल बनकर रहेगा।

Share with family and friends: