Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

रांची रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय

रांची: 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। इसको लेकर रेलवे ने तैयारी प्रारंभ कर दिया है। दुर्गा पूजा के मौके पर, लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने अपने घर पहुंचते हैं।

इस समय, ट्रेनों में अक्सर भीड़ होती है और टिकट की लांबी कतारें देखी जाती हैं। इस त्योहार के मौके पर, रांची रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक, निशांत कुमार, ने इस विषय में जानकारी दी कि इस बार भी अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों ने विभिन्न रूट्स पर ट्रेनों की भीड़ की जांच की और उन रूट्स के लिए अतिरिक्त ट्रेनों चलाने का निर्णय लिया गया है।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि मंथन के बाद, यह पता चला कि उत्तर प्रदेश और बिहार के दरभंगा जिले से आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ होती है।

इसके परिणामस्वरूप, दरभंगा और गोरखपुर से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा  ट्रेनों में ज्यादा यात्री होने की स्थिति पर नजर रखते हुए, आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री सीट प्राप्त कर सकें।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe