34.4 C
Jharkhand
Tuesday, June 18, 2024

Live TV

कुछ दिनों के लिए नहीं चलेगी रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस

रोहतास : पंडित दीनदयाल गया रेल खंड के डेहरी ऑन सोन स्थित पहलेजा स्टेशन से सोननगर जंक्शन तक यार्ड रिमॉडलिंग और आटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग काम को लेकर 14 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसके अलावा लगभग एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। कुछ ट्रेनें 15 फरवरी से कुछ 16 फरवरी से नहीं चलेंगी, वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।

सासाराम रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को आए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खण्डेवाल ने इस संबंध में पूछने पर कहा कि इस क्षेत्र में थर्ड लाइन और ऑटोमेटिक सिंगलिंग के लिए काम चल रहा है। 10-12 दिन के लिए डिस्ट्रपशन होगा, कुछ ट्रेनें रद्द हैं, कुछ का रूट बदला गया है। लाइन कैपिसीटी बढ़ाने के लिए काम चल रहा है। थोड़े दिन की असुविधा है, इसके बाद ज्यादा सुविधा मिल जाएगी, दो लाइन की बजाय तीन लाइन मिल जाएगी।

ट्रेन नंबर, नाम और रद्द रहने की तारीख

– 18635 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (14,15,16,17,19,20,21,22,23 फरवरी)
– 18636 सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (15,16,17,18,20,21,22,23,24 फरवरी)
– 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस (15,16,17,19,20 और 22 फरवरी)
– 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस (16,17,18,20,21 और 23 फरवरी)
– 03363/64 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03359/60 बरकाकाना-वाराणसी- बरकाकाना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03311/12 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03383/84 गया-डीडीयू-गया मेमू एक्सप्रेस विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03693/94 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03381/82 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03691/92 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles