रांची: मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमना 10 डिग्री से नीचे चला गया. अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेसि रहा.
इसके साथ डालटनगंज का 27 डिग्री वहीं जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहा. दोनों जिलों का न्यूनतम तापमान 13 से 13 डिग्री के बीच रहा.
यह सामान्य से करीब तीन से चार डिग्री सेसि अधिक है.मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को मौसम साफ रहेगा. हालांकि, सुबह में कोहरा हो सकता है.
मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 10 जनवरी को आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. इससे न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि की वृद्धि हो सकती है.
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, फिलहाल शहरी क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान आठ से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. अभी पश्चिमी की ओर से बादल आ रहें है.
इससे तापमान चढ़ सकता है. इस कारण मौसम शुष्क रहेगा. लोगों को इससे सतर्क रहना है.