Ranchi : बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में इसपर बनी सहमति…

Ranchi : बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में इसपर बनी सहमति...

Ranchi : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई, केंद्रीय मंत्री एवम प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान,असम सरकार के मुख्यमंत्री एवम चुनाव सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा ,मनोज सिंह,बालमुकुंद सहाय, रविंद्र कुमार राय,समीर उरांव,सुनील सिंह,नीलकंठ सिंह मुंडा,गणेश तिवारी,श्यामनारायण दुबे,विद्युत वरण महतो, आरती सिंह,केदार हाजरा,शामिल हुए।

Ranchi : दिल्ली आलाकमान फाइनल करेगी प्रत्याशियों के नाम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव समिति की बैठक हर सीट से करीब 3-3 नामों पर चर्चा की गई। अब इन नामों की एक सूची बनाकर केन्द्रीय नेतृत्व के पास दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली से फाइनल होकर नामों की घोषणा की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले 10-12 दिनों में पहली सूची जारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : दुर्गा पूजा पर बाहर निकले जरा संभल कर, आज से तेज बारिश का येलो अलर्ट…

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से आज भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे चुनाव अभियान को प्रभावी बनाने चुनाव प्रबंधन को सफलतापूर्वक चलाने के साथ प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई। जनभावनाओं के अनुरूप भाजपा नेतृत्व में मजबूत एनडीए सरकार बनाने केलिए संकल्पित है।

 

Share with family and friends: