Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

Ranchi University Degree Distribution: 7300 डिग्री का वितरण, JPSC-JET आवेदन से पहले छात्रों की भीड़

Highlights

रांची विश्वविद्यालय में 7300 डिग्रियों का वितरण जारी है। 8 काउंटर बनाए गए हैं। JPSC और JET आवेदन की आखिरी तारीख से पहले छात्रों की भीड़ उमड़ी।


Ranchi University Degree Distribution रांची: रांची विश्वविद्यालय में आज से डिग्री वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी है क्योंकि 6 अक्टूबर तक JPSC और JET फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है। ऐसे में बड़ी संख्या में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) छात्र अपनी डिग्रियां लेने के लिए पहुंचे।

Ranchi University Degree Distribution:7300 डिग्रियों का वितरण जारी

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस बार कुल 7300 डिग्रियां तैयार की गई हैं, जिनमें 7000 ग्रेजुएशन (UG) और 300 पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की डिग्रियां शामिल हैं। परीक्षा विभाग ने बताया कि डिग्री वितरण के लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं, ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो।


Key Highlights:

  • रांची विश्वविद्यालय में 7300 डिग्रियों का वितरण जारी — 7000 UG और 300 PG डिग्री।

  • JPSC और JET आवेदन की आखिरी तारीख (6 अक्टूबर) से पहले छात्रों की भीड़।

  • विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों की सुविधा के लिए बनाए गए 8 काउंटर।

  • छुट्टियों में भी कर्मचारियों ने डिग्रियां तैयार कीं ताकि छात्रों को परेशानी न हो।

  • विश्वविद्यालय में स्थायी VC और Controller पद खाली होने के बावजूद प्रक्रिया समय पर पूरी।

  • छात्र अपनी डिग्री लेकर ऑनलाइन आवेदन में अपलोड कर रहे हैं।


Ranchi University Degree Distribution: छात्रों की बढ़ी भीड़, JPSC आवेदन की तैयारी

विश्वविद्यालय परिसर में सुबह से ही छात्रों की लंबी कतारें लग गईं। कई छात्रों ने बताया कि JPSC और JET के लिए डिग्री अपलोड करना अनिवार्य है, और यही वजह है कि वे जल्द से जल्द अपनी डिग्री लेने पहुंचे हैं।
बंडू, पंचगना और किसान कॉलेज जैसे कॉलेजों के छात्र भी सुबह से रांची पहुंचे हुए हैं।

एक छात्र ने कहा — “हमारा सेशन 2017-20 था, अब JPSC फॉर्म भरने के लिए डिग्री अपलोड करनी है, इसलिए आज ही लेने आए हैं।”

Ranchi University Degree Distribution: छुट्टियों में भी कर्मचारियों ने दिखाई तत्परता

परीक्षा विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भी टीम लगातार काम कर रही थी ताकि छात्रों को समय पर डिग्री मिल सके।
उन्होंने बताया — “करीब 7000 डिग्रियां तैयार की गई हैं। MA और BA के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। पुराने सत्रों (2001-2016) के छात्रों के लिए अलग काउंटर खोला गया है।”

Ranchi University Degree Distribution: स्थायी VC और Controller के बिना भी हुआ समय पर काम

रांची विश्वविद्यालय में इस समय स्थायी कुलपति (VC) और परीक्षा नियंत्रक (Controller) के पद खाली हैं। दोनों पदों पर फिलहाल प्रभार में अधिकारी काम कर रहे हैं। इसके बावजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए छुट्टियों में भी डिग्रियां तैयार कीं, ताकि किसी भी छात्र को आवेदन करने में देरी न हो।

Ranchi University Degree Distribution: छात्रों ने जताया आभार

कई छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने डिग्रियां समय पर उपलब्ध कराकर बड़ी राहत दी है। उनका कहना था कि “JPSC फॉर्म की अंतिम तिथि नजदीक होने के बावजूद यूनिवर्सिटी ने तेजी से डिग्री दी, इससे आवेदन प्रक्रिया आसान हो गई।”

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe