Ranchi: इटकी थाना क्षेत्र में हुए उत्तम मल्हार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दीपक मल्हार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है और पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया सिलवट (सिलबट्टा) भी बरामद कर लिया है।
Ranchi: उत्तम मल्हार हत्याकांड का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, उत्तम मल्हार नशे की हालत में अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। घटना वाले दिन भी उसने घरवालों के साथ झगड़ा किया और उन्हें घर से निकाल दिया था। इसी बीच उसका साधु का लड़का दीपक मल्हार मोबाइल चार्ज करने के लिए घर आया हुआ था। जब वह मोबाइल लेने दोबारा आया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई।
Ranchi: उत्तम मल्हार हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार
गुस्से में आकर दीपक ने पास में रखे सिलवट से उत्तम पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी या तात्कालिक झगड़े का नतीजा। इस मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है।
Highlights