Ranchi : रांची के लालपुर इलाके में रविवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। जेसी रोड स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान हॉस्टल में रह रही 10 युवतियों को हिरासत में लिया गया।
Ranchi : पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं ज्यादातर लड़कियां
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनमें से अधिकतर युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही कोई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, ये लड़कियां हॉस्टल में रहकर सेक्स रैकेट का हिस्सा थीं। एजेंट के जरिए इन्हें ग्राहक तक पहुंचाया जाता था। एजेंट पहले व्हाट्सऐप पर लड़कियों की तस्वीरें भेजता था, ग्राहक जब पसंद कर लेता तो रेट तय होता और फिर लड़की को बताए गए स्थान पर भेजा जाता। बदले में एजेंट को पैसे मिलते थे।
Ranchi : कोई शक ना करे इसलिए रहती थी हॉस्टेल में
पुलिस ने जब हॉस्टल के कमरों की तलाशी ली, तो वहां कोई पुरुष मौजूद नहीं मिला। पूछताछ के दौरान लड़कियों ने खुद को छात्रा बताया, लेकिन जब उनसे पढ़ाई से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई प्रमाण नहीं दिखा सकीं। पुलिस का मानना है कि ये लड़कियां हॉस्टल में इसलिए रहती थीं ताकि शक न हो। अब एजेंट की पहचान और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
इस मामले में हॉस्टल संचालक की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। छापेमारी के वक्त वह हॉस्टल में मौजूद नहीं था और फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Highlights