Ranchi Weather Update: आज से बढ़ेगी Cold Wave, 14 को Fog और 15 December से शीतलहर Alert

रांची में आज से ठंड बढ़ेगी. 14 दिसंबर को कोहरा और 15 से शीतलहर की आशंका. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बचाव के निर्देश जारी किए.


Ranchi Weather Update रांची: रांची में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. बुधवार से ठंड बढ़ने की शुरुआत होगी क्योंकि 10 दिसंबर से अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान लगभग 2 डिग्री तक गिरने का अनुमान है. इसके बाद दो दिनों तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी संभव है, लेकिन फिलहाल ठंड का प्रभाव तेज होता दिख रहा है.

Ranchi Weather Update:

मंगलवार को रांची का न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़कर 10.6 डिग्री सेल्सियस हो गया था. इसके बावजूद शाम होते ही कनकनी ने लोगों को परेशान किया और दो पहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया. मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. साफ आसमान के कारण रात का तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे सर्दी और तेज महसूस होगी.


Key Highlights

  • रांची में आज से न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिरने की संभावना.

  • 14 दिसंबर से सुबह में कोहरा, 15 दिसंबर से शीतलहर चल सकती है.

  • NHM ने राज्य में Cold Wave को लेकर जागरूकता अभियान का निर्देश दिया.

  • बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती और मरीजों के लिए विशेष सतर्कता निर्देश जारी.

  • ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े, गुनगुने पानी और उचित वेंटिलेशन की सलाह.


Ranchi Weather Update:14 दिसंबर से दिखेगा कोहरा, 15 दिसंबर से शीतलहर

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि 14 दिसंबर से सुबह कोहरा छाने लगेगा. इसके बाद 15 दिसंबर से प्रदेश कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है. ठंडी और शुष्क हवा की वजह से रात और सुबह का तापमान लगातार गिरने की संभावना है.

Ranchi Weather Update:कोल्ड वेव को लेकर राज्य में गाइडलाइन जारी

कड़ाके की ठंड और संभावित शीतलहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने राज्यभर में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने सभी सिविल सर्जन, चिकित्सा अधिकारियों, उपायुक्तों और मेडिकल कॉलेजों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है.

गाइडलाइन में लोगों को गंभीर ठंड के दौरान खुद को सुरक्षित रखने और विशेष रूप से संवेदनशील वर्गों पर ध्यान देने को कहा गया है.


ठंड में क्या करें? महत्वपूर्ण सुझाव

. बुजुर्ग और बच्चे विशेष सावधानी बरतें

  • बेहद ठंड में बाहर न निकलें.

  • सिर, कान, हाथ, पैर और छाती को अच्छे से ढकें.

  • दस्ताने, मोजे, टोपी और मफलर जरूर पहनें.

. घर के अंदर सावधानी

  • कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर या ब्लोअर का उपयोग करें, लेकिन वेंटिलेशन का ध्यान रखें.

  • बंद कमरे में अंगीठी या कोयला जलाने से बचें.

. खाने-पीने में सतर्कता

  • खाना खाकर ही बाहर निकलें.

  • गुनगुना पानी पिएं और ठंडे पेय से बचें.

  • उच्च कैलोरी और विटामिन-सी वाले फल और सब्जियां खाएं.

. बच्चों, वृद्धों और मरीजों के लिए चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और डायबिटीज, बीपी या श्वास रोग से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए.
सिर, गला और छाती पूरी तरह ढककर रखें और बच्चों को ठंड में ज्यादा देर बाहर न रहने दें.

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img