Ranchi: मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे में शादी समारोह में शामिल होने आई युवती की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि समारोह में फायरिंग के दौरान युवती को गोली लगी। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
Ranchi: गोली लगने से युवती की मौत
जानकारी के अनुसार, फायरिंग अवैध हथियार से हुई थी। पुलिस शादी समारोह में हर्ष फायरिंग सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं युवती को गोली लगने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है।
Highlights