Ranchi : आज रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत के द्वारा ग्रामीणों के आग्रह पर रातु के गणपति विहार कॉलोनी का भ्रमण किया गया। गणपति विहार कॉलोनी वासियों ने निर्मला भगत से सड़क की दुर्दशा संबंधित शिकायत की थी। उनका कहना था कि करीब 10 माह पूर्व उक्त सड़क का निविदा निकला था जिसके बाद ग्रामीणों को विश्वास हुआ था कि अब इस बदहाल सड़क से निजात मिलेगा परंतु अभी तक इस सड़क पर कोई काम नहीं हुआ।
बरसात होने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले छात्र कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सड़क पर गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। सड़क और पुलिया जगह जगह पर पूरी तरह से बह गए हैं।
Ranchi : मंत्री से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई की करेंगे मांग
स्थिति को देखने के बाद निर्मला भगत ने ग्रामीणों को अस्वस्त किया कि कल ही इस मामले को लेकर वो ग्रामीण विकास मंत्री, एवं ग्रामीण विकास सचिव से मुलाकात करेंगी और गणपति विहार कॉलोनी के साथ साथ रातु के प्रखंड मुख्यालय रानीबगीचा पथ, पिररा से हेहल भाया अगड़ू पथ, मालमंडू से काटमकुली पथ एवं लहना काटु मोड से काटू लहना पथ जिनका निविदा 10 माह पूर्व में ही निकला हुआ है के विषय में गंभीरता से बात रखेंगी एवं जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करवाने हेतु आग्रह करेंगी। ताकि क्षेत्र के लोगों को समस्या से निजात मिल सके।
मौके पर मुख्य रूप से देवेंद्र पाहन, पी एन सिंह, अभिषेक तिवारी, बैजनाथ तिवारी, सलगी उरांव,शुभम कुमार, सुनील कुमार, प्रभाकर कुमार,अरविंद केरकेट्टा, रवि कुमार, धनंजय कुमार, बीरबल मुंडा,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Breaking : इस शख्स ने दी थी केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ को धमकी, चौंकाने वाला खुलासा…
Giridih ACB Raid : सरकारी क्लर्क के घर एसीबी की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई
Breaking : शादी का झांसा देकर नर्स से यौन शोषण, फार्मेसिस्ट डिटेन…
Bokaro : बच गए रे बाबा! तेलमोचो पुल से दामोदर नदी में कूदे तीन युवक, गोताखोरों ने बचाया…
Highlights