रांची का पारा एक डिग्री चढ़ा, ठंड से थोड़ी राहत

रांची: पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर झारखंड पर पड़ने से गुरुवार को आकाश में हल्के बादल छाये रहे. इससे न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई और शाम के समय कड़ा के की ठंड से लोगों को राहत मिली.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को रांची का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा. जबकि, बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री था.
वहीं, कांके का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुधवार का कांके का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस था.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, सुबह में कोहरा छाये रहेंगे तथा अगले दो से तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी. रात में उमस हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग नयी दिल्ली के अनुसार दिसंबर के अंत व जनवरी में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. शीतलहर भी चलेगी.

Share with family and friends: