Thursday, August 7, 2025

Related Posts

बंदूक के साए में फिरौती का खेल : 8 लाख की मांग, जंगल से सकुशल बरामद हुआ तब्बू

गयाजी : जिले के इमामगंज पुलिस अनुमंडल में फिरौती के लिए अपहरण का बड़ा मामला सामने आया है। आठ लाख रुपए की फिरौती के लिए अगवा किए गए युवक तब्बू को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और चार थानों की संयुक्त कोशिश से युवक को कोठी थाना क्षेत्र से अपहृत किए जाने के 12 घंटे के भीतर ही इमामगंज के नगरी पुल के पास जंगल से बरामद कर लिया गया। इस बात की जानकारी इमामगंज डीएसपी ने दी।

अपहरणकर्ताओं ने अपह्रत युवक के साथ जमकर मारपीट की और टार्चर भी किया – पुलिस

आपको बता दें कि घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की है। तब्बू खान शमशाबाद से अपने घर कोठी थाना क्षेत्र जा रहा था। इसी दौरान बदिया मोड़ के पास अपहरणकर्ताओं ने उसे अगवा कर लिया। आंख और मुंह पर गमछा बांध दिया गया, जिससे युवक को यह भी पता नहीं चल सका कि उसे कहां ले जाया जा रहा है। अपहरणकर्ताओं ने पहले उसे मगरा थाना क्षेत्र के सेवर के जंगल में छिपाया। बाद में पुलिस की सक्रियता देखकर वे उसे चक्कर बांध थाना क्षेत्र के पिछोरिया जंगल में ले गए। इस बीच अपहरणकर्ताओं ने अपह्रत युवक के साथ जमकर मारपीट की और टार्चर भी किया। पिछोरिया जंगल इलाका काफी दुर्गम और चुनौतीपूर्ण माना जाता है।

यह भी देखें :

अपहरणकर्ताओं ने युवक के एक साथी को फोन कर 8 लाख रुपए की फिरौती की मांग रखी – DSP

डीएसपी ने बताया कि रात में अपहरणकर्ताओं ने युवक के एक साथी को फोन कर आठ लाख रुपए की फिरौती की मांग रखी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग शुरू की और पूरे इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। दबाव बढ़ते देख अपहरणकर्ता युवक को इमामगंज की ओर छोड़कर भाग निकले। इमामगंज थाना क्षेत्र के नगरी पुल के पास पुलिस ने तब्बू को अकेले खड़ा पाया और तुरंत उसे थाना ले आई। पुलिस ने इस मामले में नौ नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि अपहरण की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। युवक ने कुछ अपहरणकर्ताओं की पहचान की है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े : चारपहिया दिव्यांग वाली स्कूटी पर लदी 51 लीटर देशी शराब सहित महिला तस्कर गिरफ्तार

आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe