रणविजय साहू ने कहा- नवादा की घटना पर जातीय रंग देने की कोशिश कर रहे हैं मांझी

रणविजय साहू ने कहा- नवादा की घटना पर जातीय रंग देने की कोशिश कर रहे हैं मांझी

पटना : बिहार के नवादा में जिस तरीके से दलित बस्ती को आग के हवाले कर दिया गया। इसको लेकर अब बिहार के अंदर सियासत गरम हो गई है। अब इसे जातीय रंग देने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि राजद के विधायक रणविजय साहू ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मांझी जो जातीय रंग देने की कोशिश कर रहे हैं बिहार की जनता सब समझ रही है।

रणविजय साहू ने कहा कि जीतनराम मांझी बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वह इस तरीके की बात कर रहे हैं यह शोभा नहीं देता है। मांझी बिहार को किसी और तरफ ले जाना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को रोजगार दिया और आप जाति की बात कर रहे हैं। आप एनडीए के एलायंस के साथ गए हैं। पूरी तरह बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं।

यह भी देखें :

वहीं केंद्र सरकार ने लालू प्रसाद यादव और उनके पूरे परिवार के खिलाफ सीबीआई केस की मंजूरी दे दी है। उसको लेकर रणविजय साहू ने कहा कि देखिए गांव में कहावत है सोने में जितनी आग लगाएंगे उसमें उतना ही चमक बढ़ता है। लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। बिहार की जनता भली-भांति समझ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को डराना चाहते हैं लेकिन तेजस्वी डरने वाले नहीं है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमलोग न्यायालय का शरण लेंगे, हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़े : तेजस्वी ने कहा- नवादा की घटना बेहद ही दुखद, डबल इंजन की सरकार बिहार में फेल

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: