पटनाः राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने उप चुनाव में एनडीए की विजय का दावा किया है.
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रवक्ता श्रवन अग्रवाल ने चिराग पासवान पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि चिराग तेजस्वी से मिल चुके है, अब तेजस्वी के लिए वोट मांग रहे है.
एक तरफ चिराग दलितों का नेता होने का दावा करते है दूसरी तरफ फाइव स्टार होटल में ठहरते है, बड़े-बड़े शहरों में अपने बाल कटवाते है. दलितों की सेवा करने की बजाय अमीरों के साथ घूम रहे है.
15 साल पहले बिहार की क्या बदहाली थी, यह किसी से छुपी नहीं है. सड़कों पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे ही नजर आते थे, लेकिन आज राजधानी पटना से बिहार के किसी हिस्से में तीन से चार घंटे में पहुंचा जा सकता है. नीतीश कुमार ने अपना वादा पूरा किया है, उपचुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित है. लालू प्रसाद यादव के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता
जिन लोगों को रस्म में घोटने का मौका नहीं मिला घुट रहा है उनका दम- शक्ति यादव