छपरा में भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में पहुंचे रवि किशन, बोले – “धर्म की रक्षा के लिए अधर्म पर चलेगा तीर”
छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन शुक्रवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।
रवि किशन ने अपने चिर-परिचित भोजपुरी अंदाज में करीब 30 मिनट तक जोशीला भाषण दिया, जिसके दौरान मैदान तालियों से गूंजता रहा। उन्होंने कहा, “अगर अधर्मी और सनातन विरोधी ताकतें सिर उठाएंगी, तो धर्म की रक्षा के लिए उन पर तीर जरूर चलेगा। अधर्मी को कभी माफ नहीं किया जाएगा।”
भाजपा प्रत्याशी का समर्थन कर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें
भाजपा सांसद ने छोटी कुमारी की सादगी और कर्मठता की सराहना करते हुए कहा कि वे साधारण परिवार की गृहणी हैं, जो जनता की सेवा के भाव से राजनीति में आई हैं। उन्होंने अपील की कि लोग छोटी कुमारी को विजयी बनाकर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।
बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है
रवि किशन ने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने गोरखपुर के विकास के लिए कार्य किया, उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार के विकास को नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास की रफ्तार पकड़ चुका है, और इस चुनाव में एनडीए को जीता कर डबल इंजन की सरकार को और मजबूती देनी है।
भोजपुरी समृद्ध साहित्यिक भाषा है, अश्लील गीतों का करे विरोध
भोजपुरी भाषा और संस्कृति पर बोलते हुए रवि किशन ने कहा कि कुछ लोग भोजपुरी में अश्लीलता फैला रहे हैं, जबकि भोजपुरी हजारों वर्षों पुरानी समृद्ध साहित्यिक भाषा है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने भी पहले गलती की थी, लेकिन परिवार और समर्थकों की सलाह पर अब अश्लील गीतों और फिल्मों का विरोध करते हैं।
सांसद ने गाया छठ गीत तो माहौल हुआ भक्तिमय
सभा के दौरान उन्होंने छठ पर्व का गीत भी गाया, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा। एक स्थानीय युवती द्वारा लिखी कविता का भी उन्होंने मंच से पाठ किया। रवि किशन के भोजपुरी अंदाज और भावनात्मक भाषण से लोग झूम उठे और लगातार तालियां बजाते रहे।
ये भी पढ़े : बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights
















